एक बार कुछ लड़कियां शहर से गाँव घूमने आई थी। जब वो वापस लौट रही थी तो रास्ते में जिस बस में वे सफर कर रहीं थी कुछ डाकुओं ने उस बस को घेर लिया। बस लूटने वाले दो डाकुओं ने पिस्तौल दिखाकर बस जंगल में रुकवा ली तो सभी मुसाफिरों में सन्नाटा छा गया।

एक डाकू ने अपने साथी से कहा हम पुरुषों को लूटेंगे और सभी औरतों को अपने साथ ले जाएँगे।

दूसरा डाकू जो पहले वाले से कमजोर था बोला नहीं हम सारा सामान लूटेंगे औरतों को कुछ नहीं कहेंगे।

यह सुन पीछे की सीट पर बैठी लड़कियों ने आपस में खुसुर - फुसुर की और फिर उनमे से एक दूसरे डाकू से बोली ऐ तुम अपने बॉस का आदेश मानो। जैसा वो कह रहा है वैसा करो।

Post a Comment

Previous Post Next Post