एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही थी। एक गायक ने जैसे ही गाना गाया सब बोले वन्स मोर (Once more)।

गायक ने गाना फिर सुना दिया।

दूसरी बार भी गाना खत्म हुआ तो सब लोग फिर से बोल उठे वन्स मोर (Once more) ।

इस बार गायक ने कहा मेरे प्यारे सुनने वालो मैं आपका मेरे लिए प्यार समझता हूँ। पर मेरी भी कुछ मर्यादा है। मैं इतनी बार नहीं गा सकता।

तभी महफ़िल में से एक आदमी उठ कर बोला जब तक तुम ठीक से नहीं गाओगे तुमको गाना ही पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post