एक दिन संता सर्दियों के दिनों में बिल्ली को ठन्डे पानी से नहला रहा था।

संता को बिल्ली को ठन्डे पानी से नहलाते हुए देख बंता उससे बोला यह क्या कर रहे हो? इतनी सर्दी में ठंडे पानी से वह मर जायेगी और इतना कहकर बंता वहां से चला गया।

जब वह वापस लौटा तो बिल्ली को मरा हुआ देखकर वह संता से बोला मैंने कहा था न कि मर जायेगी।

संता: ओ यार ये नहलाने से नहीं मरी बल्कि नहलाने के बाद निचोड़ने से मर गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post