संता और बंता एक लोकल बार में बैठे बीयर पी रहे थे जब संता ने बंता से कहा अगर मैं तुम से एक प्रश्न पूछूँ तो तुम वादा करो कि तुम उसका जवाब मुझे बिल्कुल ईमानदारी से दोगे:

बंता ने कहा हाँ यार बिल्कुल पूछो:

संता ने कहा तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि यहाँ जितने भी लोग है उन सब को मेरी बीवी आकर्षक लगती है?

बंता इसलिए क्योंकि वह सभी से बेरोक टोक बातें करती हैं!

संता ने संशय प्रकट करते हुए कहा तुम कहना क्या चाहते हो बेरोक टोक बातें मतलब!

संता: मेरी बीवी कोई बेरोक टोक बातें नहीं करती!

बंता ने कहा तुम अकेले आदमी हो जिसने आज तक यह ध्यान नहीं दिया कि तुम्हारी बीवी कभी किसी को न नहीं कहती!

Post a Comment

أحدث أقدم