एक बार पोल्ट्री के व्यापार में घाटा होने के बाद संता ने सभी मुर्गियों से कहा;

संता: कल जिसने भी दो से कम अंडे दिए मैं उसे गोली से उड़ा दूंगा!

अगली सुबह संता जब वापस पोल्ट्री फॉर्म आया तो उसने देखा की सभी मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए हुए थे बस एक ने मात्र एक अंडा दिया हुआ था!

यह देख संता ने कड़क आवाज़ में उस से पूछा तुमने सिर्फ एक अंडा क्यों दिया क्या तुम्हे याद नहीं मैंने क्या कहा था ?

जैसे ही संता की बात खत्म हुई सामने से जवाब आया साहब यह एक अंडा भी मौत के डर से दिया है वर्ना मैं तो मुर्गा हूं!

Post a Comment

Previous Post Next Post