भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा था सारे बल्लेबाज एक एक करके आउट हो रहे थे!

पांच विकेट गिरने के संता बल्लेबाजी के लिए उतरा और धीरे धीरे मैदान पर पहुंचा और धीरे धीरे क्रीज पर आया और डरते डरते विकेट के सामने खड़ा हो गया!

उसे ऐसा महसूस हो रहा था जैसे किसी बकरी के बच्चे को कसाईखाने में लाकर खड़ा कर दिया हो क्योंकि गेंदबाजी के अटैक में सामने ब्रेट ली था!

संता बल्लेबाजी के लिए तैयार हुआ जैसे ही सामने से ली भागते हुए आया संता विकेट के सामने से हट गया और साइड स्क्रीन की तरफ कुछ इशारा करने लगा!

साइड स्क्रीन को ठीक किया गया और ब्रेट ली फिर से भागते हुए आया जब वह विकेट के नजदीक पहुँचने लगा संता फिर से साइड स्क्रीन की तरफ कुछ इशारा करता हुआ एक तरफ को हट गया पिच पर काफी देर तक ऐसा ही होता रहा!

जब बार बार ऐसा हो रहा था तो अम्पायर खुद जाकर संता से बात करने लगा ....अरे आप इस साइड स्क्रीन को कहाँ फिट करवाना चाहते हो!

संता ने डरते हुए कहा क्या आप इस स्क्रीन को मेरे और ली के बीच में ला सकते हैं!

Post a Comment

Previous Post Next Post