बंता लुधिआना में एक बीयरबार का मालिक था गर्मियों में उसके बार में टेबल के चारों ओर काफी मक्खियाँ इकट्ठी हो जाती थी!

यह सिलसिला लगभग एक महीने तक चलता रहा संता जो उसका रोज का ग्राहक था उसके बार में आता और उस से बीयर मांगता!

एक दिन बंता ने उससे चिल्लाते हुए कहा हे संता आज में तुम्हें कोई बीयर नही दूंगा!

संता जानता था कि बंता अपने बार में मक्खियों से काफी परेशान है इसलिए उसने मौका ताड़कर बंता से कहा बंता मैं तुम्हें एक डील ऑफर करता हूँ!

मैं कई दिनों से देख रहा हूँ कि तुम्हारे बार में मक्खियाँ कुछ ज्यादा ही हो गयी है अगर तुम मुझे एक बीयर की बोतल दे दो तो मैं इन मक्खियों को एक एक करके मार दूंगा!

बंता ने पहले कुछ सोचा फिर बंता को एक बोतल दे दी जैसे ही संता ने पूरी बोतल पी ली संता गुर्राता हुआ खड़ा हुआ दरवाजे से बाहर चला गया और जोर से चिल्लाया!



अब ठीक है अब इन्हें बाहर भेजो पर ध्यान रहे एक समय पर सिर्फ एक ही मक्खी बाहर आये!

Post a Comment

Previous Post Next Post