बंता एक दिन अपने आप ही घर की बत्ती ठीक कर रहा था तो उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाई प्रीतो सुनती हो ।

प्रीतो: क्या है?

बंता: अरे जरा इधर तो आ।

प्रीतो: लो आ गई बोलो।

बंता: ये दो तारें है इनमें से जरा कोई एक को पकड़ो।

प्रीतो: क्यों?

बंता: अरे पकड़ तो सही।

प्रीतो: लो पकड़ ली एक तार।

बंता: कुछ नहीं हुआ?

प्रीतो: नहीं।

बंता: अच्छा! तो इसका मतलब करंट दूसरी तार में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post