संता के घर एक बिल्ली रहती थी जिससे वह बहुत परेशान था एक दिन संता उस से तंग आकर उसे जंगल में छोड़ आता है परन्तु संता के घर पहुंचने से पहले वह बिल्ली घर लौट आती है!

यह देख संता दुबारा उस बिल्ली को और दूर जंगल में छोड़ आता है पर फिर वैसा ही होता है और वह बिल्ली फिर वापस घर पहुँच जाती है यह देख संता को बहुत गुस्सा आता है तो वह इस बार बिल्ली को अपनी गाडी में डाल कर और घने जंगल में ले जा कर छोड़ देता है और कुछ देर बाद अपनी पत्नी को फ़ोन करता है और पूछता है;

संता: क्या बिल्ली घर आ गई है?

जीतो: हां वह फिर पहुंच गई है!

संता: ठीक है तो उसे कहो मुझे आकर ले जाए मैं रास्ता भूल गया हूं!

Post a Comment

أحدث أقدم