एक बार संता को रास्ते में एक चिराग मिला तो उसने सोचा कि क्यों ना चिराग रगड़ कर देखूं शायद इसमें से कोई जिन्न ही निकल आये ।

यह सोच कर संता ने चिराग रगडा तो उसमे से धुंए के साथ एक जिन्न निकल कर आया और संता से बोला।

जिन्न: क्या हुकुम है मेरे आका?

संता: मेरे बैंक खाते में 100 करोड़ रूपए जमा करा दो।

जिन्न: यह तो थोडा मुश्किल काम है आका कोई और हुकुम करें।

संता: तो ठीक है मेरे घर से लेकर अमेरिका तक सीधी सड़क बना दो।

जिन्न: आका यह काम भी थोडा नामुमकिन सा है कोई और आदेश करें?

जिन्न की बात सुन कर संता ने ठंडी सी आह भरते हुए कहा अच्छा चलो कम से कम मेरी बीवी को थोड़ी सी अक्ल देकर समझदार तो बना दो ।

संता की बात सुन कर जिन्न तपाक से बोला आका सड़क सिंगल लेन बनानी है या डबल लेन ?

Post a Comment

Previous Post Next Post