संता की घास काटने वाली मशीन ख़राब हो गयी उसकी बीवी ने उसे घर में ही मशीन ठीक करने की सलाह दी पर वह ठीक तो हुई नही पूरी तरह से खराब हो गयी फिर कहीं जाकर उसे रिपेयर करने के लिए ले गया!

काफी दिन हो गए थे पर मशीन ठीक नही हुई घर के सामने लोन पर घास भी काफी बड़ी हो गयी थी उसकी बीवी ज्यादातर घर पर रहती तो उसे वह घास बहुत बुरी लगती!

एक दिन जब संता घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बीवी एक बहुत ही छोटी कैंची से घास काट रही थी वह थोड़ी देर तक गौर से अपनी पत्नी को देखता रहा फिर घर के अन्दर गया और कुछ ही क्षणों में बाहर आ गया और उसके हाथ में टूथब्रुश था उसने उसे अपनी पत्नी की तरफ फैंका!

जब तुम घास काटकर ख़त्म कर दो तुम इससे रास्ता भी साफ़ कर देना!

Post a Comment

Previous Post Next Post