बंता ने एक कंपनी में एक प्रशिक्षणार्थी के रूप में ज्वाइन किया पहले ही दिन उसने जब रसोई घर में फ़ोन मिलाया तो वह जोर से चिल्लाते हुए कहने लगा कमीनो! मेरे लिए जल्दी से कॉफी भेजो!

दूसरी तरफ से आवाज आयी अरे बेवकूफ तुमने गलत एक्सटेंशन न० मिला लिया है!

तुम जानते हो तुम किस से बात कर रहे हो?

बंता ने कहा नहीं!

दूसरी तरफ से आवाज आयी मैं इस कंपनी का मेनेजिंग डायरेक्टर हूँ .....मूर्ख समझे!

बंता फिर जोर से चिल्लाया अरे मूर्ख तो तुम हो तुम जानते हो तुम किस से बात कर रहे हो?

मेनेजिंग डायरेक्टर ने कहा नहीं!

तब ठीक है!

बंता ने चुपके से फ़ोन नीचे रख दिया!

Post a Comment

Previous Post Next Post