एक बार एक आदमी के घोड़े को कब्ज़ हो गयी है तो वह जानवरों के डॉक्टर के पास गया और बोला डॉक्टर साहब मेरे घोड़े को बहुत ही बुरी तरह से कब्ज़ हो गयी है जिस वजह से वह ठीक तरह से शौच भी नहीं जा पा रहा है।
आदमी की बात सुन कर डॉक्टर ने उसे एक गोली दी और बोला यह लो यह पेट साफ़ करने की गोली है तुम इसे पशुओं को दवाई देने वाली नली में रख कर इसका एक सिरा घोड़े के मुंह में डाल देना और दूसरी तरफ से फूंक मार देना ताकि गोली घोड़े के पेट में चली जाए और कुछ देर बाद ही तुम देखोगे की घोड़े के शौच एकदम सामान्य हो जायेंगे और उसका पेट भी बिल्कुल साफ़ हो जाएगा।
डॉक्टर की बात सुन आदमी दवा लेकर घर चला गया।
कुछ देर बाद जब डॉक्टर अपने चिकित्सालय में बैठा था तो आदमी बदहवास सा अपना पेट पकडे डॉक्टर के पास आया।जिसे देख कर डॉक्टर बोला अरे भाई क्या हुआ तुम्हारी तो हालत बड़ी ही खराब लग रही है?
आदमी: अरे डॉक्टर साहब क्या बताऊँ ये सब घोड़े को दवाई देने के चक्कर में हो गया।
आदमी की बात सुन डॉक्टर हैरान हो गया और पूछा वो कैसे?
आदमी: अरे डॉक्टर साहब आपने घोड़े को दवाई देने का जो तरीका बताया था मैंने बिल्कुल वैसा ही किया बस किस्मत ही खराब थी कि मुझ से पहले घोड़े ने फूँक मार दी।
आदमी की बात सुन कर डॉक्टर ने उसे एक गोली दी और बोला यह लो यह पेट साफ़ करने की गोली है तुम इसे पशुओं को दवाई देने वाली नली में रख कर इसका एक सिरा घोड़े के मुंह में डाल देना और दूसरी तरफ से फूंक मार देना ताकि गोली घोड़े के पेट में चली जाए और कुछ देर बाद ही तुम देखोगे की घोड़े के शौच एकदम सामान्य हो जायेंगे और उसका पेट भी बिल्कुल साफ़ हो जाएगा।
डॉक्टर की बात सुन आदमी दवा लेकर घर चला गया।
कुछ देर बाद जब डॉक्टर अपने चिकित्सालय में बैठा था तो आदमी बदहवास सा अपना पेट पकडे डॉक्टर के पास आया।जिसे देख कर डॉक्टर बोला अरे भाई क्या हुआ तुम्हारी तो हालत बड़ी ही खराब लग रही है?
आदमी: अरे डॉक्टर साहब क्या बताऊँ ये सब घोड़े को दवाई देने के चक्कर में हो गया।
आदमी की बात सुन डॉक्टर हैरान हो गया और पूछा वो कैसे?
आदमी: अरे डॉक्टर साहब आपने घोड़े को दवाई देने का जो तरीका बताया था मैंने बिल्कुल वैसा ही किया बस किस्मत ही खराब थी कि मुझ से पहले घोड़े ने फूँक मार दी।
Post a Comment