एक बार संता और पप्पू पार्क में घूम रहे होते हैं की तभी अचानक पप्पू के दिमाग में एक सवाल आता है और संता से पूछता है;

पप्पू: पापा अगर आपको रास्ते में जाते हुए 1000 रुपये और 500 रुपये के दो नोट पड़े दिखें तो आप कौन सा नोट उठाओगे?

संता: बेटा मैं तो 1000 रुपये का नोट ही उठाऊंगा!

पप्पू (गुस्से से): पापा आप तो हो ही बुद्धू इसीलिए तो लोग आप पर चुटकुले बनाते हैं आप दोनों भी तो उठा सकते थे!

Post a Comment

Previous Post Next Post