संता एक बार में जाता है और बार वाले से कहता है मुझे एक जोरदार पैग पिलाओ।

बार वाला पैग लेकर आता है संता पैग उठाता है और इसे इसे एक सांस में पी जाता है।

संता एक और पैग लाने के लिए कहता है वह भी जल्दी पी के रख देता है।

पांच छह पैग पीने के बाद बार वाला सोचता है कि अब वो उसे और शराब नहीं पिलाएगा बार वाला संता से कहता है अरे आज क्या बात है? क्या बीवी से झगड़ा हुआ है या कुछ और?

संता आह भरते हुए कहता है हाँ झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद मेरी बीवी ने कहा एक महीने तक उससे बात नहीं करनी।

बार वाले ने कहा तो इसमें गलत क्या है?

संता ने कहा अरे आज बात न करने का आखिरी दिन है।

Post a Comment

Previous Post Next Post