पुलिसवाले ने संता की कार को रोका और संता से कहा;

पुलिसवाला: यह सुरक्षा सप्ताह है और क्योंकि आप सीट बेल्ट पहन कर कार चला रहे हैं इसलिए आपको 5 000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है आप इस पुरस्कार का क्या करोगे?

संता: मैं इस पुरस्कार से अपना ड्राईविंग लाइसेन्स बनवाऊंगा!

संता कि बात सुन पिछली सीट पर बैठी उसकी माँ बोली इसकी बात का यकीन मत करना ये शराब पीकर कुछ भी बोलता है!

अभी संता की माँ की बात ख़त्म भी नहीं हुई थी कि पिछली सीट पर बैठा हुआ संता का बाप बोला मुझे पता था कि चोरी की कार में हम ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे !

तभी गाडी की डिक्की में से पप्पू की आवाज़ आई;

पप्पू:पापा हमने बार्डर पार कर लिया क्या?

Post a Comment

Previous Post Next Post