एक बार संता फाइव स्टार होटल में खाना खाने जाता है तो खाना खाने के बाद वेटर को 100 रुपए टिप में देता है संता की दरियादिली देख कर वेटर संता से कहता है;

वेटर (खुशी से): सर अगली बार आप जब भी आएंगे तो में आपके लिए वो कोने वाली सीट रिजर्व रख दूंगा!

वेटर की बात सुन संता जवाब देता है;

संता: नहीं मैंने यह टिप तुम्हें इसीलिए दी है ताकि अगली बार जब भी मैं अपनी पत्नी के साथ यहां आऊं तो तुम कह देना कि कोई टेबल खाली नहीं है!

Post a Comment

أحدث أقدم