एक बार एक मंदिर में प्रवचन चल रहा होता है तो प्रवचन देने वाला गुरु सभी भक्तों से कहता है;

गुरु: आप सब में से जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है वह अपना हाथ ऊपर करे!

यह सुन संता की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया परन्तु संता ने हाथ नहीं उठाया यह देख गुरु ने संता से पूछा;

गुरू: क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते बेटा?

संता: गुरुजी यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जाएगा!

Post a Comment

أحدث أقدم