एक मोहल्ले में सुबह सुबह एक शराबियों की टोली निकली जिसने की बहुत ज्यादा शोर मचा रखा था।

मोहल्ले के चौराहे पर वे सब बैठ गए और जोर जोर से चिल्लाते हुए बाते करने लगे।

पास वाले घर से एक महिला ने शराबियों को आवाज दी कि शोर मचाना बंद करो और यहाँ से चले जाओ।

तभी उन में से एक शराबी बोला अरे क्या आप बता सकती हैं कि इधर बंता कहाँ पर रहता है?

महिला ने जवाब दिया जी हाँ वो मेरे पति हैं।

शराबी ने कहा तो क्या आप आकर उसे यहाँ से ले जा सकती हैं ताकि हम भी अपने अपने घर चले जाएँ।

Post a Comment

أحدث أقدم